अक्सर लोग एक चीज़ खुद बोलते है कि राजनीति में कोई किसी का सगा नहीं होता है तो फिर राहु आप सबका सगा कैसे हो जाएगा राहु पूरी की पूरी राजनीति है यह राहनीति का कारक ग्रह है जिस तरह नेता आपके घर के सामने खड़े होकर वोट ले जाते है फिर 5 साल तक शक्ल भी नहीं दिखाते यही है....... जी हां.... यही है राहु...... जो कहा है उसको तो कभी भी करेगा ही नहीं। यह ग्रह नहीं है, यह छाया है छाया....।
मैने देखा है, कि राहु के कारण हुए प्रेम विवाह 95% फेल हो जाते हैं, क्यों....??? क्योकि राहु पहले कुछ दिखाता है और बाद नें कुछ। यानि पहले दिमाग को भ्रमित करके अपना काम बनाता है, और फिर अपना असली रूप दिखाता है। वहीं शुभ चंद्र या शुक्र के कारण हुए प्रेम विवाह जीवन की आखिरी सांस तक चलते हैं। सीधा कहूं तो राहु कुटिल बुद्धि बनाता है आज के युग में इन्टरनेट का कारक भी राहु है। आधे से ज्यादा लोग आपको फेक मिलेंगे कोई लड़की की id यूज़ कर रहा तो कोई लड़के की झूठ पहचान पर है। राहु के पास बस धड़ है हाथ पैर नहीं है इसलिए यह इंसान को दिमाग से मारता है।
राहु के लिए कोई भी रिश्ता अहमियत नहीं रखता है उसको अपना मतलब सीधा करना है बस जैसे भी हो अपना काम निकले, तभी यह किसी भी गृह के साथ हो उसको शापित कर देता है उसकी ताकत का इस्तेमाल करता है और उसका बल राहु में आ जाता है।