किराने की दुकान किन्हें खोलनी चाहिए ?


किराने की दुकान मतलब राशन पानी का सब समान आसानी से मिल जाता है किराना दुकान एक ऐसी दुकान है जिसपर बिकने वाले समान की मांग हर किसी की है इसी कारण इस काम की बहुत अहमियत है अब किराना दुकान रोज की बिक्री करने वाला काम है तो रोज की बिक्री का काम और किराना दुकान 7वे भाव और 7वे भाव स्वामी है साथ ही दूसरा भाव रुपये पैसे का का खाने पीने की चीजों का और राशन का है तो 11वा भाव किराना दुकान से होनेवाले फायदे/धनलाभ आदि का है तो बुध दुकानदारी बिजनेस का कारक ग्रह है।इस कारण इन सबकी अपनी अहमियत है अब कुंडली मे 7वे भाव स्वामी का 7वे भाव(बिजनेस/दुकानदारी भाव) का सम्बंध दूसरे भाव/दूसरे भाव स्वामी(धन व किराने दुकान पर बिकने वाले राशन के भाव) से है साथ ही ग्यारहवे भाव/ग्यारहवे भाव(धन लाभ और आय) स्वामी से भी संबन्ध बन रहा है और बिजनेस ग्रह बुध बहुत बलवान और शुभ स्थिति में है कुंडली मे तब किराना दुकान खोल सकते बहुत अच्छी किराना दुकान चलेगी और दुकान से अच्छा लाभ रहेगा।अब कुछ उदाहरणों से समझते है कौन लोग कर सकते है किराना दुकान किनके भाग्य में लिखा है किराना दुकान???       

#उदाहरणअनुसारवृषलग्न1:-वृष लग्न में 7वे भाव(दुकानदारी भाव)स्वामी मंगल बलवान होकर अगर दूसरे भाव या दूसरे भाव स्वामी बुध सहित ग्यारहवे भावमें बैठे है या। ग्यारहवे भाव स्वामी गुरु से संबंध बना रहे है तब किराना दुकान कर सकते है इसके अलावा मंगल गुरु से सम्बन्ध बनाकर दूसरे भाव मे बैठे है या दूसरे भाव को देखरहे है बुध बलवान है तब किराना दुकान करे आप बहुत अच्छी चलेगी और अच्छा धनलाभ होता रहेगा।। 

#उदाहरणअनुसारकुंभलग्न2:-कुम्भ लग्न कुंडली में सप्तमेश सूर्य बलवान होकर दूसरे+ग्यारहवें भाव स्वामी ग्रह से सम्बन्ध बनाकर बैठें है या गुरु 7वे भाव को देख रहे है 7वे भाव स्वामी बुध के साथ सम्बन्ध में है तब किराना दुकान बहुत अच्छी चलेगी, किराना दुकान कर सकते है।।                                           

 #उदाहरणअनुसारधनुलग्न3:-धनु लग्न में सप्तमेश बुध बलवान होकर शुक्र के साथ संबध बनाकर दूसरे भाव मे बैठा है या दूसरे भाव स्वामी शनि से संबध किया है कुंडली मे तब किराना दुकान कर सकते है या फिर इसके अलावा 7वे भाव स्वामी बुध बलवान होकर शनि सहित 11वे भाव मे बैठे है या बुध शुक्र शनि सम्बन्ध बनाकर साथ बैठे है तब बिजनेस किराने की दुकान का कर सकते है।।                                                                                     

बाकी अगर किराना दुकान करने के ग्रहयोग नही है कुंडली मे तब किराना दुकान नही करे अगर कर लेंगे तब नुकसान हो जाएगा।।